चाकू लहराकर आमजन को भयाक्रांत करने वाला आदतन आरोपी गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक – 29/09/2025
आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण –
जिला केसीजी पुलिस टीम द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निरंतर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 29/09/2025 को थाना खैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तुरकारीपारा के पास चाकू लेकर आमजन को भयभीत कर रहा है एवं डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर आरोपी को चाकू सहित रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भोजराज पटेल उर्फ भोला पिता दिनेश पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08, तुरकारीपारा बताया। आरोपी हथियार रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।