ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:महाशिवरात्रि में लगता है कामठी का भव्य मेला पंडरिया राज के पुरानी राजधानी के नाम से विख्यात वनांचल ग्राम कामठी मैं प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन से तीन दिवस का मेला।

महाशिवरात्रि में लगता है कामठी का भव्य मेला
पंडरिया राज के पुरानी राजधानी के नाम से विख्यात वनांचल ग्राम कामठी मैं प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन से तीन दिवस का मेला लगता है जहां पर दूर-दूर से लोग भगवान शिव के प्राचीन मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं और भगवान शिव के दर्शन कर मेला का आनंद लेते हैं आज सुबह से ही कामठी के शिव मंदिर में भक्तों का भीड़ लग गया है यहां भगवान नरसिंह का भी मंदिर है प्राचीन तालाब और कई तरह की मूर्तियों के अवशेष भी मिलते हैं जो कि यहां की ऐतिहासिक महत्व का सबूत है। मेला में कई तरह की दुकानें सज चुकी है वहीं खिलौने,झुला, मिठाई की दुकान भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
Ap न्यूज़ बहादुर सोनी नेऊर