ChhattisgarhKabirdham

ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र कुण्डा का प्रथम वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र कुण्डा का प्रथम वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

AP न्यूज पंडरिया कुंडा

कुण्डा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धाप पारा,कुण्डा सेवा केन्द्र के एक(1)वर्ष पूर्ण होने पर14अक्टूबर2022को प्रथम वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई एवं कबीरधाम जिले की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने कहा कि मानव जीवन को सफल करने के लिए परमपिता परमात्मा शिवबाबा द्वारा वर्तमान समय सिखाये जा रहे राजयोग मेडिटेशन को आचरण में लाने से हमारा जीवन सुख शान्तिआनंद से भरपूर हो खुशहाल बनता है और हम सब सर्व के सहयोग से सुखमय संसार बनाने के निमित्त बनते हैं।कुण्डा सेवा केन्द्र के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर समस्त सहयोगी राजयोगी भाई बहनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबका जीवन सुखद एवं समृद्ध बने ।स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सोनिया बहनजी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने श्रेष्ठ संस्कार से ही श्रेष्ठ संसार बनाते हैं। एक वर्ष से नियमित सत्संग का लाभ लेने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा के प्राचार्य मक्कड़ जी ने कहा कि यहाँ आकर अपने जीवन में बहुत प्राप्ति का अनुभव किया और सभी से इसका लाभ लेने का आग्रह किया। समाजसेवी श्री सुरेन्द्र सिंह खनूजा ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। नन्हीं बालिका ने स्वागत नृत्य किया।इस गरिमामय समारोह का संचालन ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने किया। राजनांदगांव से पधारे ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।इस अवसर पर,व्यापारी संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, डा रामचंद्र जोशी ,मनोजचंद्राकर, विजय साहू संतोष ,अजीत निर्मलकर , शिक्षक अलसरे जी,कौशिक जी, रामकुमार गुप्ता,पंच ध्वजा राम चंद्राकर, सुरजीत सिंह खनूजा,इंद्र सोनी,दीपक चंद्राकर ,सुखीचंद्रकार, .देवांगन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page