अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांडातराई इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया
AP न्यूज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओ एवं विद्यार्थियों ने क्षेत्र के विद्यालयों महाविद्यालयों में शिक्षकों के समक्ष रहकर मनाया गुरु पुर्णिमा उत्सव। जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि गुरु हमारे प्रेरणा स्रोत है।बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त करना असंभव होता है। विद्यार्थी परिषद् में गुरु का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि हमारे परिषद् का पालक अध्यक्ष एक शिक्षक ही होता है।जन्म से लेकर मृत्यु तक गुरु ही हमें मार्ग प्रशस्त कराते हैं। प्रत्येक मानव के जीवन में गुरु का एक विशेष स्थान होता है। नगरमंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी ने बताया कि गुरु के बग़ैर ज्ञान प्राप्त नहीं किया जा सकता। गुरु हमारे माता पिता के बाद प्रमुख क्षद्धा का केन्द्र होता है। निकिता कुंभकार ने बताया कि आप सभी को पावन गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई। सभ्यताओं का उदय, संस्कृतियों का उत्कर्ष व महान विभूतियों का निर्माण पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में ही होता है। अपने तप, त्याग और ज्ञान के आलोक से मानव समाज का उद्धार कर रहे सभी देवतुल्य गुरुजनों को नमन। विद्यार्थी जयनारायण यादव ने बताया कि गुरु हमें विद्यालय में पढाई के साथ साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाते हैं जोकि हमें जीवन में सफलता प्रदान कराने में अहम योगदान देता है। गुरुजनों ने आशीर्वाद के साथ विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने एवं सुव्यवस्थित संस्कारित शिक्षा प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का गुरुजनों ने आशीष प्रदान कर स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी निकिता रितिका तान्या तुलसी यादव मिथलेश बिट्टू बंजारे पुष्पराज लक्ष्मण श्रवण टेकचंद अजय मानस मिश्रा राकेश हिरेन्द्र चमन कामता प्रसाद भुपेंद्र आयुष आकाश वर्मा घनश्याम एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।