रेत माफियाओ की नज़र अब चिल्पी पत्थर पर.. अवैध खुदाई हुई शुरू.. विभागीय कर्रवाई का भी माफियाओं को नहीं है डर


बिलासपुर। बिलासपुर के सेंदरी स्थित अरपा घाट में रेत के बाद अब खनिज माफियाओं की नजर चिल्पी पत्थर पर आ टिकी हैं.. खनिज माफिया रेत के बाद अब चिल्पी पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहा है।शासन से संरक्षण प्राप्त इन खनिज माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि.. प्रशासनिक कार्यवाई का भी कोई भय उनके भीतर दिखाई नही पड़ता है.. आलम यह है कि माफियाओं ने नदी में ही जेसीबी मशीन उतार दिए हैं जिससे की गई खुदाई के निशान तस्वीरों में साफ देखे जा सकते है.. वही प्रशासन और खनिज विभाग कार्यवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करता दिखाई पड़ रहा है.. माफियाओं की कारगुजारी की कहानी बताने के लिए सेंदरी स्थित अरपा घाट में बने हुए बड़े बड़े और गहरे गड्ढे ही काफी है.. अरपा में लगातार चल रहे रेत के अवैध उत्खनन के बाद चिल्पी पत्थर अब खनिज माफियाओं के निशाने पर आ गई है।खनिज माफिया लगातार खदाई कर नदी को छलनी कर रहा है.. आपको बता दे की बिलासपुर शहर में अभी दर्जन भर से अधिक रेत घाट संचालित है.. जहा से रेत का उत्खनन किया जाता है.. लेकिन अब रेत के बाद खनिज माफिया चिल्पि पत्थर की खुदाई करने में लगा हुआ है.. जिसकी वजह से जगह जगह बड़े बड़े और गहरे गड्ढे बन गए है.. वही पूरे मामले में विपक्ष खनिज माफियाओं को लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैए पर सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है.. भाजपा से बेलतरा विधायक रजनीश सिंह का कहना है कि.. अगर इसी तरह बिलासपुर की जीवनदायिनी नदी अरपा में खुदाई चलती रही तो आने वाले समय में नदी को बचाने के लिए भाजपा उग्र आंदोलन करेगी।वही दूसरी तरफ कांग्रेस अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई होने की बात कही है और भाजपा पर ही अवैध उत्खनन का आरोप लगा रही है। सरकार किसी भी पार्टी की क्यों ना हो अरपा को लेकर हमेशा से राजनीति हो रही है। बहरहाल अवैध उत्खनन को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है लेकिन इस राजनीति से अरपा नदी पर अवैध उत्खनन पर रोक लगते नहीं दिख रही है।