थाना कुंडा के द्वारा संध्या कालीन चौपाल का आयोजन हमर रखवार-हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को किया गया जागरूक

थाना कुंडा के द्वारा संध्या कालीन चौपाल का आयोजन हमर रखवार-हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को किया गया जागरूक

कुंडा : संध्या कालीन चौपाल का आयोजन हमर रखवार-हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को किया गया जागरूक पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एंव अति0पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश, एवं अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र बेंताल के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 17/09/2021 को जिला पुलिस कबीरधाम का अभियान "हमर रखवार- हमर द्वार" के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम डोमसरा मे ग्रामीणों के दिन मे कृषि कार्यों में वयस्तता एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संध्या में पुलिस की उपस्थिति को ध्यान रखते हुय थाना क्षेत्र मे संध्या कालीन चौपाल -चलित थाना का आयोजन किया गया एवं लोगों को एटीएम फ्रॉड ,टॉवर लगाने, लोन दिलाने, इनाम लगने के नाम पर ठगी करने ,महिला बालक बालिका एवम थर्ड जेंडर के संबंध मे, यातायात से सम्बंधित दुर्घटना से बचने जानकारी,यातायात के नियमों का पालन करने एवं ग्रामों मे बाहरी,संदिग्ध फेरी वालों,मुसाफिरों की जानकारी के संबंध में तत्काल थाना प्रभारी,बीट प्रभारी या कंट्रोल रूम के नम्बर में सूचना देने लोगो को अवगत कराकर जागरूक किया संध्या के समय अपने बीच पुलिस की उपस्थिति पाकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना बढ़ी।जागरूकता अभियान मे उप निरीक्षक देवनारायण यादव, स. उ. नि. शंकर लाल टंडन, प्र. आर. विपिन टोप्पो,आर -अजय चंद्रवंशी, मनोज शर्मा, कोमल सोनकर, सैनिक महेंद्र राजपूत सराहनीय योगदान
रहा।