कोरोना मरीजों को दी जाने वाली ये दवा छत्तीसगढ़ के मार्केट में हुई शार्टेज…

रायपुर. एक तरफ तो पूरा प्रदेश और देश कोरोना की त्रासदी झेल रहे है. दूसरी तरफ कोरोना मरीजों को दी जाने वाली एक दवा की डिमांड करीब 10 गुना बढ़ गई है. यही कारण है कि इस दवा की मार्केट में शार्टेज हो गई है
रायपुर. एक तरफ तो पूरा प्रदेश और देश कोरोना की त्रासदी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में विटामिन सी टैबलेट की अचानक बढ़ गई है. अधिकांश लोग कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी टैबलेट बिना चिकित्सक की सलाह के ले रहे हैं. मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि विटामिन सी का उपयोग अब बहुत ज्यादा तादाद में बढ़ गई है.जो व्यक्ति कोरोना सिंप्टोमेटिक होते है, उसका मुख्य इलाज है इम्यूनिटी को बरकरार रखना, व्यक्ति अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखता है तो वह कोरोना से लड़ पाता है. ऐसा शुरुआत से ही कहा जा रहा है. विटामिन सी इममुनिटी सिस्टम बढ़ाने का काम करता है विटामिन सी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया तो मांग बढ़ गई है और कंपनियां आपूर्ति नहीं कर पा रही है.