सर्व यादव समाज का जिला सम्मेलन, दिग्गज नेताओं की उपस्थिति मे आयोजित,प्रदेश महामंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

सर्व यादव समाज का जिला सम्मेलन, दिग्गज नेताओं की उपस्थिति मे आयोजित,प्रदेश महामंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

सर्व यादव समाज के पंडरिया इकाई के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का निर्णय विगत दिवस आयोजित समाज के बैठक मे लिया गया है,जिसके तहत पंडरिया विधानसभा मुख्यालय मे यह सम्मेलन समाज के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति मे होगा। जिला स्तरीय सर्व यादव समाज का सम्मेलन 9 जनवरी को पंडरिया मे होगा,इस सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी श्री चन्दन यादव शामिल होंगे,अन्य अतिथियों मे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ) एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,संसदीय सचिव व खल्लारी के विधायक द्वारिकाधीश यादव जी,भिलाई के विधायक श्री देवेंद्र यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी,बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव,अखिल भारतीय सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु,छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री मन्नालाल यादव सहित अनेक सामाजिक नेता गण के अतिथ्य मे सम्मेलन होगा।

जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया तथा सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों के साथ पंडरिया स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे बैठक किये।बैठक मे निर्णय लिया गया की सम्मेलन को भव्य व ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए जिले भर के सर्व यादव समाज के सभी साथियों,परिवारों एवं सामाजिक नेतागणो को पूरे समन्वय व सामंजस्य के साथ काम करना ।बैठक के पश्चात श्री तिवारी सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

म्यांमार की नेता आंग सान सूकी को अब 33 साल रहना होगा जेल में, दुनिया भर में निंदा

Aung San Suu Kyi jailed For 33 Years: नोबल पुरस्कार विजेता और म्यांमार की नेता आंग सान सूकी को अब 33 वर्ष तक जेल में रहना होगा। म्यांमार की सैन्य अदालत जुंटा ने एक अन्य मामले में शुक्रवार को 7 वर्षों के जेल की अतिरक्त सजा सुनाई है। इससे उनकी […]

You May Like

You cannot copy content of this page