पंडरिया / मंझोली : घरों से निकलने वाली गंदा पानी बह रहा है गालियों पर.. बच्चे बुजुर्ग का हो रहा तबीयत खराब, नहीं है पक्की नालियां

पंडरिया / मंझोली : घरों से निकलने वाली गंदा पानी बह रहा हैं गालियों पर.. बच्चे बुजुर्ग का हो रहा तबीयत खराब, नहीं है पक्की नालियां

कवर्धा/ पंडरिया : कहते है कि जीवन यापन के लिए तीन मूलभूत आवश्कता हैं रोटी कपड़ा और मकान लेकिन इन तीनों के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य का भी होना जीवन के लिए बहुत जरूरी है ,क्योंकि आपके पास बहुत सारे धन हो जाए लेकिन आपके पास उत्तम स्वास्थ्य ना हो तो जीवन का कोई मूल्य नहीं। राज्य सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता पर अनेकों अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लोगो पर किसी भी प्रकार असर नही होता । ग्राम पंचायत मंझोली में पक्की नाली की व्यवस्था नहीं होने की वजह से ग्रामीणों द्वारा गालियों मोहल्लों में घर से निकलने वाली गंदी जलो को गली में छोड़ा जा रहा है, जिसमें कारण मोहल्ले वाले को अनेकों बीमारी हो रहा है। साथ ही यहां से गुजरने वाले ग्राम वासियों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह बालक बालिका इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं और वाहन वाले कीचड़ की वजह से अपना गाड़ी स्पीड में चलाते है, तो बच्चों के ऊपर कीचड़ पड़ जाता है। गंदा पानी जो कि घर से निकलने वाली यह 12 महीने इसी प्रकार बहता रहता है।
