चेकडैम में मिली लाश, गला दबाकर की गई थी हत्या

चेकडैम में मिली लाश, गला दबाकर की गई थी हत्या
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम खाम्ही जंगल के चेकडैम में 23 अप्रैल को तुलसीराम धुर्वे (45) की लाश पानी में मिली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक तुलसीराम धुर्वे ग्राम खाम्ही जंगल का रहने वाला था। शुरुआती पूछताछ में परिजनों और गवाहों ने बताया कि तुलसी राम की मौत पानी में डूबने से हुई। किसी पर शक नहीं जताया। शव का पोस्टमार्टम सीएचसी कुकदूर में कराया गया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में लिखा कि मौत का कारण गला दबाने से हुई। डॉक्टर ने इसे हत्या बताया। इसके बाद 27 अप्रैल को मृतक की पत्नी फिरोजन बाई, ससुर ईतवारी बैगा, साला फूलसाय बैगा, पुत्र तिरथराम और पुत्री बुधरिया बैगा के बयान दोबारा लिए गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, घटना 20 अप्रैल की रात 9 बजे से 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बीच हुई। मृतक के बेटे तिरथराम ने बताया कि 20 अप्रैल की रात पिता तुलसीराम धुर्वे घर नहीं लौटे। सोचा शादी में गए होंगे। सुबह मां से पूछा तो पता चला कि वे रात से घर नहीं आए। बाद में तुलसीराम की लाश चेकडैम में मिली।