दुर्ग जिले में हुए घटना,पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं राज्य सरकार की खामियां को लेकर गंडई के कांग्रेसियों ने गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री का फूंका पुतला


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई पंडरिया प्राप्त जानकारी अनुसार 8 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 4 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत ओम नगर निवासी 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर गंडई के कांग्रेसियों ने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज 8 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 4 बजे गंडई के मुख्य तिरंगा चौक पर नारे बाजी करते हुए पुतला दहन का किया गया। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, रामकुमार पटेल, गजेंद्र ठाकरे, भीगेश यादव, साकेत दुबे, क्रांति ताम्रकार, मन्नू चंदेल, नारायण चतुर्वेदी, हेमलता ठाकुर एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।