कबीरधाम जिला मुख्यालय स्थित डॉ अंबेडकर गार्डन व चौक की अवहेलना कर रही ,(न.पा.प.)कांग्रेस सरकार– बसपा


कबीरधाम जिला मुख्यालय स्थित डॉ अंबेडकर गार्डन व चौक की अवहेलना कर रही ,(न.पा.प.)कांग्रेस सरकार— बसपा
आपको बताते हुए बड़ी दुख हो रही है की कांग्रेस सरकार उसी नीति पर चल रही है जिस प्रकार भाजपा ने कबीरधाम जिला मुख्यालय के हृदय स्थल डॉक्टर अंबेडकर चौक का नाम मिटाने में लगी हुई थी…
उसी तर्ज पर कांग्रेस सरकार नगर पालिका परिषद कवर्धा की भी अनदेखी रवैया है बाउंड्री जर्जर हो चुका है कोई भी प्रकार का देखरेख नहीं है यहां तक कि डॉ अंबेडकर चौक को समाप्त करने की साजिश भी चल रही है
लेकिन उनको मैं बताना चाहता हूं कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ऐसे बीज है तुम जितना दबाओगे वह उतना विशाल वृक्ष बन जाएगा।
डॉ अंबेडकर इस देश के ऐसे महामानव है तुम जितना मिटाना चाहोगे वह उतना ही उभर कर सामने आएगा उनके रहमो करम में इस देश के मूल निवासी समस्त भारतीयों को मान सम्मान स्वाभिमान संविधान मिला है ।
जिसको कोई भी लोग भुला नहीं सकता ?
डॉ अंबेडकर गार्डन के लिए नगर पालिका के पास क्या पैसे नहीं है उनकी बाउंड्री के लिए… उनकी मरम्मत के लिए… उनकी आधुनिकीकरण के लिए… यह बड़ी नगर पालिका कवर्धा की नेगेटिव गलत मानसिकता दर्शाती है ???!!!
समय रहते इनकी देखरेख रखरखाव नहीं करेगी तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने मजबूर हो जाएगी । इसलिए हमारा कहना है ऐसे महामानव जिसे विश्व ने सम्मान किया है विश्व नतमस्तक होता है उनकी अपने ही देश में अपने ही धरती में अपमान हो रही है यह बड़ी दुख के साथ कहना पड़ रहा है
यह इन सरकारों की गलत नीति व नीयत का परिणाम है। जो केंद्र की भाजपा सरकार भारतीय संविधान को समाप्त करने की साजिश कर रही है साथ ही कांग्रेस की सरकार उसे पूर्ण रुप से लागू नहीं करने उसी के राह पर चल रही है। बीजेपी सापनाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी नेवला नाथ है भाजपा कांग्रेस की गलत नीति व नीयत की बहुजन समाज पार्टी निंदा करती है।