पंडरिया: ग्राम दलपुरवा की सड़क की हालत ऐसा की बच्चे कीचड़ पैर स्कूल जाने पर मजबुर पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया: ग्राम दलपुरवा की सड़क की हालत ऐसा की बच्चे कीचड़ पैर स्कूल जाने पर मजबुर पढ़ें पूरी खबर

AP न्यूज़ पंडरिया: ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रित ग्राम दलपुरवा का सड़क का ऐसा हाल है कि बच्चे कीचड़ पैर स्कूल जाने को मजबूर है। ग्राम के गलियों में इस प्रकार से कीचड़ है कि स्कूल जाते समय बच्चों के पैर में पूरी तरह से हो जाते हैं और किसानों को अपने खेती बाड़ी का काम इसी मार्ग से आना जाना रहता है। ग्राम वासियों का चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। जिससे ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं अन्य सभी काम इसी सड़क से किया जाता है जिस दिन वर्षा होती है उस दिन मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना मुश्किल रहता है। ग्राम वासियो ने बताया कि इस समस्या की समाधान के लिए विधायक को इस विषय पर आवेदन दिया गया है एवं एस.डी.एम को भी इस विषय पर ज्ञापन दे दिया गया है लेकिन अभी तक ऊपर से कोई आदेश नहीं आया है, ग्रामवासियों ने विधायक से निवेदन किया है की यथाशीघ्र इस विषय पर ध्यान दें ताकि एक अच्छी सी.सी रोड का निर्माण हो सके जिससे बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा हो एवं किसानों को भी अपने खेत जाने एवं बाकी लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो।