ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया डायल 112 की सरहानीय पहल.. लगातार लोगो की कर रहा है मदद,ग्राम रौहा के डिलिवरी दर्द से परेशान महिला को पहुचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया

पंडरिया डायल 112 की सरहानीय पहल.. लगातार लोगो की कर रहा है मदद,ग्राम रौहा के डिलिवरी दर्द से परेशान महिला को पहुचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया
Ap न्यूज़ पंडरिया: आरक्षक 239 ईस्वर चन्द्रवंशी ने बताया कि C4 की सूचना मिलने पर ग्राम रौहा पहुंचकर देखा कि प्रसूति महिला अनिता मानिकपुरी पति सुकृतदास मानिकपुरी उम्र 20 साल ग्राम रौहा का, जो डिलीवरी पीरियड से परेशान जिसे तुरंत डिलिवरी हेतु डॉयल 112 वाहन पंडरिया में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया पहुंचाया गया। जिसमे आरक्षक -239 ईश्वर चंद्रवंशी चालक युवराज चंद्राकर का विशेष सहियोग रहा