पंडरिया:-ग्राम नेऊर में पहुंचे कलेक्टर मुख्यमंत्री साप्ताहिक हाट बाजार क्लिनिक का किया औचक निरीक्षण।

पंडरिया:-ग्राम नेऊर में पहुंचे कलेक्टर मुख्यमंत्री साप्ताहिक हाट बाजार क्लिनिक का किया औचक निरीक्षण।

आज सायं 4 बजे ग्राम नेऊर में कबीरधाम कलेक्टर शर्मा ने सप्ताहिक बाजार में संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का अवलोकन किया। उन्होने हाट-बाजार क्लीनिक में उपलब्ध जैनरिक दवाईयों की उपलब्धता और नियमित रूप में स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले आमजनों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित करते हुए कहा वर्तमान में गर्मी का सीजन चल रहा है। लगातार तापमान भी बढ़ रहे है। लू जैसी गर्म हवाएं भी चल रही है। कलेक्टर ने ग्रीष्मऋतु को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अमले को लू के बचाव और मौसमी बीमारियों के प्रभारी रोकथाम की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में जैनरिक दवाइंया हाट-बाजार क्लीनिक में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले से हाट-बजार में आने वाले मरीजों की प्रकारों की भी जानकारी ली। यहां बताया गया कि मौसमी बीमारी एवं सामान्य बीमारी से पीड़ित लोग ज्यादातर आते है। कलेक्टर ने कहा कि हाट-बाजार में आने वाले मरीजों की कॉउसिंग करें अगर किसी गंभीर बीमारी या लम्बे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है तो ऐसे मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को रिफर करें। ऐसे मरीजों के बारे में उच्च अधिकारियों को आवश्यक रूप से जानकारी भी दें। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम श्री डीएल डाहिरे, स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।