गंडई:-राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या की गई उसके विरोध में नगर बंद रहा।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या की गई उसके विरोध में नगर बंद रहा।
गंडई – आज विशव हिन्दू परिषद् बजरंग दल हिन्दू संगठन के द्वारा पूरे प्रदेश को बंद किया गया जिसमें गंडाई भी पूरा बंद रहा नगर बंद करने में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल किसान मोर्चा के जिला महा मंत्री खमन ताम्रकार विक्की अग्रवाल समस्त भाजपा संघटन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा संघठन के लोगो ने कहा की राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की गला काट कर हत्या की गई उसके बाद विडीयो भी वायरल किया गया जिसका हर समाज हर संघटन विरोध कर रहा है हत्यारों को फांसी की सजा दी जाय यही मांग है वह दो हत्यारे है जो इन्सानियत के नाम पर समाज के नाम पर धर्म के नाम पर एक कलंक है आज लोगो के दिलो में आक्रोश देखा जा सकता है और यह अतंकवादी है जिनका कोई धर्म नहीं होता ऐसे लोगो को सारे आम मौत की सजा मिलनी चाहिए कि दोबारा कोई ऐसी घटना ना घटे यह देश प्रदेश नगर एक भाई चारे की मिसाल है नगर बंद करने पर सभी का आभार जताया।
