प्रदेश के अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और शासन द्वारा दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की है इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि.. कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन में सहयोग करना जरूरी है.. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश और जिले की जनता से अपील करते हुए कहा है कि.. शासन द्वारा आम जनहित को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है इसलिए जनता को अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए..
क्योंकि कोरोना वायरस जीतने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं.. कि हमारे पास दो-दो कोरोना कि वैक्सीन मौजूद है वैक्सीनेशन के साथ ही हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और मास्क एवं सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करना चाहिए.. ताकि महामारी के किसी भी प्रकार के खतरे से सुरक्षित रहा जा सके इसके अलावा बैजनाथ चंद्राकर ने आम जनमानस से अपील की कि बहुत ही अधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और अनावश्यक भीड़ लगाने से भी लोगों को बचना चाहिए..