बोड़ला के पास मुड़ियापारा में कार अनियंत्रित होकर पलटी,


बोड़ला। चिल्फी से आ रही कार Kia कम्पनी सेलेरियो की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नागर में जाकर टकराई और करिबन 10 फिट ऊपर उछला और कार की परखच्चे उड़ गए चारों चक्का ऊपर कार में सवार चार लोगों को गम्भीर चोट आई।CG 09 गाड़ी में वाहन चालक मनीष गुप्ता, सामने सीट पर नेहा साहू, पिछे सीट पर पीयूष साहू और नम्रता सिंह पुलिस के पूछे जाने पर बताया गया लेकिन पुलिस को नाम को लेकर डाउट हैं। कार नम्बर CG09 jk 4321 है यह घटना 3 बजे की है सभी को 112 के मदत से बोड़ला हॉस्पिटल में ईलाज जारी है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभम ट्रैक्टर का प्रचार प्रसार में निकले थे। ट्रैक्टर सो रूम नया अनाज मंडी के सामने तालपुर कवर्धा जबलपुर रोड में है । 112 के जवानों में घनश्याम पटेल,गोविंद जोसी, मनी निषाद, ने अपनी तत्परता से ईलाज के लिए ले गया और गाँव के आस पास के लोगो ने मदत की।
