ग्राम पंचायत बिरकोना में कोरोना वैक्सीन का लगा कैम्प, सरपंच स्वयं पहले टीका लगवाकर लोगो को किया जागरूक

ग्राम पंचायत बिरकोना में कोरोना वैक्सीन का लगा कैम्प, सरपंच स्वयं पहले टीका लगवाकर लोगो को किया जागरूक

पंडरिया : दिनाँक 29-7-2021 को सरपंच सविता देवी ने व उनके सुपुत्र सत्येन्द्र चाँदसे (शिक्षक) पुत्रवधु लता चाँदसे ( शिक्षिका ) ने कोविड 19 का प्रथम डोज लगवाया साथ ही ग्राम पंचायत बिरकोना व रहमान कापा के 60 व्यक्तियों ने कोविड 19 का टीका लगवाया,गाँव वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, इससे पहले लगने वाले कैम्पों में लोग नही जा रहे थे, लेकिन जब सरपंच सविता देवी ने स्वयं पहल किया व स्वयं जाकर पहले टीकाकरण कराया तब ग्रमीणों ने भी उनके साथ गए व कोविड 19 टीकाकरण कराया। इसमें जनपद सदस्य प्रतिनिधि काशीनाथ ठाकुर, सरपंच सविता देवी ,सचिव सुश्री माया अंजुली के साथ मितानीन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,रोजगार सहायक , अजय पन्द्राम, नोहर , अशोक ,सनत दिवाकर ने लोगों को जागरूक किया व टीकाकरण कराया,
