ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस तुंहर द्वार जन चौपाल लगा कर जनता से भेंट की मुलाकात,जाना जनता की समस्या

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस तुंहर द्वार जन चौपाल लगा कर जनता से भेंट की मुलाकात,जाना जनता की समस्या

AP न्यूज़ पंडरिया– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा सभी ब्लॉकों में जन चौपाल लगाने के लिए निर्देशित किया गया, इसी तारतम्य में पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन जायसवाल द्वारा ब्लॉक के अलग अलग गांव में तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतों को दूर करने का जिम्मा उठाया है। वनांचल के ग्राम सेमरहा में जन चौपाल लगाया गया जिसमें विधायक ममता चंद्रकार शामिल हुई और आये हुए शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिया गया । जन चौपाल में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ममता चंद्रकार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व सरकार लगातार जनता के हित मे काम कर रही है,मुख्यमंत्री जी हर वर्ग का ख्याल रख रहे हैं ताकि योजनाओ का लाभ सबको मिल सके । जन चौपाल के माध्यम से जनता से भेंट मुलाकात हो रहा है ।
ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस तुंहर द्वार का यह दूसरा चरण था। अब यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और भुपेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक ले जायेगा। जिला महासचिव मनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन चौपाल के लगाकर बताई जा रही है ।

जन चौपाल में आमजन खुलकर सरकार की तारीफ कर रहे हैं और फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा कर रहे हैं । जन चौपाल कार्यक्रम में गुरूद्वत शर्मा ललित धुर्वे,श्याम धुर्वे सरपंच खामही, परशु मठले साधु कोठारी रमेश मरावी सतीश कोठारी राकेश चंद्रकार रामकुमार गायकवाड़,विनोद सेमरहा, तारा जैन,तारा ठाकुर,विनोद कुमार ,शिवप्रसाद मसकोले,भगवानी धुर्वे,विष्णु बैगा,अमरलाल बैगा,जोगी बेगा,बृजलाल,चतुर ,कौशल,मन्नू श्याम,पुरुषोत्तम परस्ते,रामजी परस्पर,सुखदेव परस्ते,नरवरिया
नैनबाती ,बजरू मेरावी आसाराम सहित अलग अलग विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित थे।
