कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना जाँच के ही शख्स को कर दिया कोरोना संक्रमित घोषित

कवर्धा : कबीरधाम जिले में कल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा बिना जाँच किये ही एक सख्स को कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में घोषित कर दिया और उसे महराजपुर स्थित कोरोना क्वारंटाइन सेंटर में अन्य संक्रमित लोगों के साथ रख दिया गया है. इस प्रकार की बड़ी लापरवाही कर विभाग द्वारा लोगों के जान को जोखिम में डाला जा रहा है.
दरअसल मामला पंडरिया नगर पंचायत क्षेत्र का है जहाँ विगत दिनों नगर के सेलून संचालक व अन्य लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नगर को सील किया गया था और नगर के अन्य लोगों को कोरोना जाँच कराये जाने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आये लोगों का व नगर के अन्य लोगों का कोरोना जाँच किया गया था. वहीँ पेण्ड्रीखुर्द निवासी गोवर्धन के द्वारा स्वयं से कोरोना जाँच के लिए गांव में जाँच के लिए पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से संपर्क किया और अपना नाम दर्ज कराया था. किन्तु गोवर्धन के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण उस वक्त उनका जाँच नहीं हो पाया और उन्हें बाद में आधार कार्ड लेकर आने की बात कही गई. किन्तु किसी कारणवश उनका जाँच नहीं हो पाया.
महराजपुर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने जारी की अव्यवस्था को लेकर वीडियो
महराजपुर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने वहां की अव्यवस्था को लेकर वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि सेंटर में उन्हें रात से लाया गया है किन्तु अभी तक एक भी डॉक्टर उन्हें देखने के लिए सेंटर में नहीं पहुंचे हैं. अभी तक उनके लिए भोजन, नाश्ता का व्यवस्था नहीं किया गया है. क्वारंटाइन सेंटर में बच्चे से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग तक कोरोना के मरीज है जिनके उपचार के लिए कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है और ना ही कोई दवायें दी गई है. सेंटर में रह रहे लोगों ने वीडियो के जरिये शासन से सेंटर की अव्यवस्था का जायजा लेने व उसमें सुधार करने की अपील की है.