ChhattisgarhKabirdhamVideo Newsखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: तेलियापानी धोबे का सुंदर जलप्रपात।


पंडरिया कुकदूर: तेलियापानी धोबे का सुंदर जलप्रपात वैसे तो पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में कई प्राकृतिक झरना है जिसको बहुत लोग देख चुके हैं। बरसात में हरियाली और पहाड़ी पर उड़ते बादल रिमझिम बारिश की फुहार में मैकल श्रेणी की सुंदरता देखते ही बनता है। ग्राम पंचायत भेलकी के आश्रित पहाड़ी ग्राम तेलियापानी धोबे में ऐसा ही एक खुबसूरत और मनोरम झरना है जिसकी सुंदरता देखते ही बनता है जो कि आगर नदी में है। स्थानीय लोग इसे सनझर्रा के नाम से जानते हैं।यहां मोटरसाइकिल से जा सकते हैं। कुकदुर से पुटपुटा,छिंदीडीह,जखनाडीह के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है।