दहेज हेतु प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को बोड़ला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

विगत दस वर्षों से दहेज के लिए पति एवं परिवार वालों द्वारा शारिरीक एवं मानसिक प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को बोड़ला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

बोड़ला। बोड़ला थाना क्षेत्र की प्रार्थीया दिनांक 25/01/2022 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की इनकी विवाह दस वर्ष पूर्व ग्राम तिलाईभाट निवासी प्रकास जोशी के साथ हुई थी शादी के एक वर्ष के बाद ही अनावेदक पति प्रकाश जोशी,गुलाबा बाई,हरीश दास,कुमारी बाई,जगमोहन दास,शयाम दास,साहेब दास, मायके से दहेज नही लाये हो कहकर एक राय होकर प्रार्थीया को शारिरीक एवं मानसिक रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित कर पति प्रकाश जोशी व परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट किया गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 498 A ,323,34 आईपीसी कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण महिला सम्बन्धी अपराध होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर लाल उमेंद सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी जगदीश राम उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडला रमाकात तिवारी के कुशल नेतृत्व में बोड़ला थाना पुलिस के द्वारा प्रकरण के आरोपिगण 01 प्रकाश जोशी,02 गुलाबा बाई, 03 हरीश दास, 04 कुमारी बाई , 05 जगमोहन दास, 06 श्याम दास ,07 साहेब दास सभी निवासी ग्राम तिलाईभाट थाना बोडला जिला कबीरधाम से पूछताछ पस्चात साक्ष्य सबूत के आधार पर अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपिगणो के विरूध विधिसंगत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यालय कबीरधाम मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे एएसआई राजेशवरी ठाकुर, प्रधान आरक्षक सोभनाथ मेरावी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र नेताम, आरक्षक पुरुषोत्तम वर्मा,आरक्षक नन्कू मेरावी,आरक्षक जावेद खान, रतिराम यादव का सराहनीय योगदान रहा।