गंडई कोपभाठा दुकान में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना गंडई, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 16/01/2025
दुकान में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने वाला आरोपीगण गिरफ्तार
चोरी गये नगद रकम बरामद, तीन शातिर चोर स्वीप्ट कार में आकर घटना को दिये थे अंजाम।
नगद रकम चोरी कर हुये थे फरार सीसीटीवी कैमरा में हुये कैद थाना गंडई पुलिस की कार्यवाही
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामप्रसाद साहू पिता स्व0 जगेसर साहू निवासी हाल वार्ड नंबर 05 आत्मानंद स्कूल के सामने गंडई का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/01/25 को दोपहर करीबन 02:20 बजे से 03:00 बजे के मध्य दुकान को खुला छोड़कर खाना खाने चला गया था इसी बीच कोई अज्ञात चोर दुकान अंदर घुसकर काउंटर के गल्ले का ताला तोड़कर गल्ले में रखा 500रू0 का 50 नोट ,200रू0 का 50 नोट एवं चिल्हर 6000रू0 कुल 41,000रू0 को चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कि पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश कुमार गौतम एवं पुलिस अनु0 अधिकारी गंडई लालचंद मोहले द्वारा माल मुलिज्म का त्वरित पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव द्वारा दिनांक 15/01/2024 को अज्ञात चोर एवं मशरूका की पता तलाश करने विशेष टीम रवाना किया गया था, जो आसपास दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारिकी से देखने पर एक स्वीप्ट कार ग्रे कलर जिसके सामने नंबर प्लेट के अगल-बगल में डार्क पीला रंग लगा, रामा कृषि केन्द्र दुकान के पास खड़ा हुआ, उसमें से एक व्यकित रामाकृषि केन्द्र दुकान के अंदर जाकर कुछ देर बाद वापस भागते आकर गाड़ी मे बैठकर कही चले जाना दिखाई दे रहा है। जिसकी पता तलाश के दौरान अन्य कैमरे को देखने पर कवर्धा की ओर जाते दिखा, जिसका तत्काल पीछा किया गया, इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि संदिग्ध कार लिमो चौक के पास खड़ा है। जिसकी तस्दीक कार्यवाही हेतु मौके पर गया, कार में तीन व्यक्ति बैठे थे, जिसे हिरासत में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना कबुल किये, नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) प्रशांत मसीह पिता स्व0 प्रवीण मसीह उम्र 36 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 24 LIG 01-457 थाना जामुल जिला दुर्ग (2) मोह0 जुनैद पिता मोह0 इमरान उम्र 19 साल साकिन इन्दु आईटीआई के सामने कोहका भिलाई थाना स्मति नगर जिला दुर्ग (3) मोन्टी अरोरा पिता केवल अरोरा उम्र 32 साल साकिन एलआईजी 01 825 वार्ड नंबर 24 हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल जिला दुर्ग का रहने वाला बताये। जिसका गवाहो के समक्ष मेमोरंडम कथन लिया गया। मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपीगणो से चोरी गये नगदी रकम 41000रू0 में से 31,500रू0 बरामद किया गया। शेष रकम खाने ,पीने ,गाड़ी डीजल डलवाने ,मोबाईल रिचार्ज में खर्च होना बताये।
उपरोक्त घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट कार क्रमांक CG 07 AH 4695 कीमती करीबन 4,00,000रू0 को एवं चोरी गये नगद रकम 31500रू0 को जप्त किया गया। आरोपियो के खिलाफ थाना गंडई में अप0क्र0 14/2025 धारा 331(3), 305 ,3(5) BNS कायम कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना गंडई से निरीक्षक भीमसेन यादव थाना प्रभारी गंडई ,सउनि चेतन नेताम ,प्र0आर0 अर्जुन वर्मा ,आरक्षक रविन्द्र मरकाम ,भुपेन्द्र कौशिक ,त्रिलोचन बेलदार ,मनोज बंजारे का सराहनीय योगदान रहा है।