वर्तमान मे पुन: वैश्विक कोविड -19 महामारी थाना क्षेत्र , जिला,एंव राज्य मे विकराल रूप से लोगो को संक्रमित कर रहा है जिसके रोकथाम हेतु प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है दिनांक 14-05-2021 को अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रो मे काफी संख्या मे विवाह कार्यक्रम आयेजित किये जायेंगे यदि विवाह कार्यक्रम मे कोविड प्रोटोकाल नियमो का पालन नही किया जाता है तो काफी संख्या मे संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रो मे फैलने से इंकार नही किया जा सकता उक्त बातो को ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो मे एैसे परिवार जिनके यंहा विवाह प्रस्तावित है जिन्हे शासन द्वारा नियामानुसार शर्तो के अधिन अनुमति दी गई है जिसमे जिलाधीश महोदय कबीरधाम के निर्देशानुसार विवाह के पुर्व ही वर एंव वधु पक्ष एंव विवाह मे सामिल होने वाले सभी सदस्यो जिनकी संख्या 10 से अधिक नही होगी का स्वास्थ्य विभाग द्वारा विवाह के पुर्व ही कोविड टेस्ट किया जायेगा जो कोविड से संक्रमित नही है उन्हे ही विवाह कार्यक्रम मे सामिल होने की अनुमति होगी ।
थाना क्षेत्र के अनुमति प्राप्त विवाह कार्यक्रमो मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के प्रति लोगो को जागरूक एंव प्रेरित करने थाना लोहारा द्वारा वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे सजग परिवार सच्चे कोविड फाईटर अभियान प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत् एैसे परिवार जो अपने घर मे आयोजित विवाह समारोह मे वर्तमान मे शासन द्वारा निधार्रित कोविड प्रोट्रोकाल एंव अनुमति के शर्तो का शत प्रतिशत पालन करेंगे एैसे परिवारो के सजगता एंव सतर्कता का उत्साह वर्धन करने हेतु थाना लोहारा द्वारा एैसे परिवारो को सजग परिवार सच्चे कोविड फाईटर की उपाधी से सम्मानित करते हुए वर वधु के सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभैच्छा के साथ प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा जिससे सबंधित ग्रामो के अन्य परिवार भी प्रेरित होकर कोविड प्रोटोकाल के नियमो का पालन करे और महामारी के संक्रमण को रोकने मे प्रशासन का सहायक हो सके ।