कवर्धा:पीजी महाविद्यालय में ऑनलाईन पद्धति से शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न।

पीजी महाविद्यालय में ऑनलाईन पद्धति से शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न।

कवर्धा, 03 अगस्त 2021। आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा 30 जुलाई शुक्रवार को ऑनलाईन पद्धति से शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान द्वारा महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापिका एवं आई.क्यू.ए. सी. संयोजक डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा कोविड-19 के दौरान भी महाविद्यालय द्वारा ऑनलाईन पद्धति से आयोजित गैर शैक्षणिक गतिविधियों जैसे विज्ञान दिवस, एन सी.सी. एवं एन.एस.एस. के विभिन्न कार्यक्रम सद्भावना जागरूकता, शपथ आदि पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराकर अपने बच्चों की शिक्षा के स्तर का आकलन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.दीप्ति जांगडे, एस.के.मेहर, डॉ.अनिल शर्मा, मंजूदेवी कोचे, चंदन गोस्वामी, नरेन्द्र कुलमित्र, मुकेश कामले एवं समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित थे।