ChhattisgarhKabirdham

सरकारी विद्यालय में बदलाव की बयार ला रहे हैं शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर

सरकारी विद्यालय में बदलाव की बयार ला रहे हैं शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर

शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा के छात्रों को मिली नई पहचान

शिक्षक ने बांटे आईडी कार्ड, समुदाय से भी मिल रहा सहयोग

पंडरिया- विकासखंड अंतर्गत बिरकोना संकुल के शास. प्राथ. शाला रहमान कापा के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर विद्यालय तथा विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करते हुए सरकारी विद्यालय का कायाकल्प करने में अपने निजी संसाधनों का उपयोग कर विद्यालय तथा विद्यार्थियों की मदद करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने स्वयं के खर्च से विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आईडी कार्ड बांटकर उन्हें नई पहचान दिया‌। अब इस विद्यालय के छात्र आकर्षक आईडी कार्ड पहनकर अपनी पहचान के साथ विद्यालय आएंगे जिससे बच्चे स्व अनुशासित रहेंगे। विद्यार्थी समाज में शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए जागरूकता का परिचय देंगें। शिक्षक बांधेकर ने बताया कि आईडी कार्ड विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस पहल से बच्चों के अभिभावकों ने खुशी जताई और इसे एक सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर शिक्षक द्वारा उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन बच्चों को पानी बॉटल, कंपास बॉक्स और कलर बॉक्स देकर उनके योगदान और मेहनत को अभिप्रेरित करते हुए पुरस्कृत किया गया।

साथ ही नवपदस्थ प्रधान पाठक राजेश पात्रे के द्वारा सभी बच्चों को भेंट स्वरूप लेखनी दी गई, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवन मरावी द्वारा गत सत्र वार्षिक परीक्षा में कक्षा पहली से पांचवी तक प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पेन-कापी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधान पाठक ने कहा कि इस प्रकार के पहल से विद्यालय में सुरक्षा के स्तर में सुधार होगा तथा विद्यार्थियों की पहचान स्पष्ट रूप से सुनिश्चित हो सकेगी, शिक्षा के स्तर में सुधार परिलक्षित होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, शिक्षक गण, पूर्व सरपंच रज्जू सिंह, पालक गण कपिल श्रीवास, संतोषी यादव, नारद यादव, अजय पंद्राम, अनिल धुर्वे, रामस्वरूप यादव, सुशीला धुर्वे, सोन सिंह, लक्ष्मी यादव, जुड़ावन धुर्वे, अंतराम यादव, संतोषी यादव, हंसीरानी, यशोदा यादव, मुमताज यादव, शिवबती तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page