नव वर्ष पर शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बच्चों को उपहार देकर प्रेरित किया
नव वर्ष पर शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बच्चों को उपहार देकर प्रेरित किया
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में नव वर्ष 2025 का स्वागत शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक किया। इस अवसर पर सहायक शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने बच्चों के बीच शिक्षा और समर्पण का संदेश फैलाने के लिए पेन, पेंसिल, रबर, कटर और चॉकलेट का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान बांधेकर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नई शुरुआत के साथ नए संकल्प लें और शिक्षा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख राजेश कुमार पात्रे तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही।