स्व.रघुबर प्रसाद जायसवाल की स्मृति में प्रतिभावन छात्रों को किया सम्मानित

स्व.रघुबर प्रसाद जायसवाल की स्मृति में प्रतिभावन छात्रों को किया सम्मानित
AP न्यूज पंडरिया
पहल-रामगोपाल जायसवाल ने हौंसलों की उड़ान-एक अभिनव प्रयास के माध्यम से प्रतिभावन -छात्रों को नगद राशि शिल्ड व प्रमाण पत्र से किया सम्मान
कवर्धा-विगत दिनों विकास खण्ड बोड़ला के अंतर्गत रुपेन्द्र लालचंद वर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल मड़मड़ा प्रागंण में स्व.रघुबर प्रसाद जायसवाल की स्मृति में उनके सुपौत्र रामगोपाल जायसवाल द्वारा होसलों की उडान – एक अभिनव प्रयास के माध्यम से पिछले 4 सालों से कक्षा 5 वीं,8वीं,10वीं और 12 वीं कक्षा में प्रथम,द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र -छात्रों को नगद राशि,प्रमाण-पत्र व शिल्ड से सम्मानित किया गया । फिर रामगोपाल जायसवाल द्वारा परीक्षा में चर्चा,प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
जिसमें सीईओ जिला पंचायत मुंगेली श्री दशरथ सिंह राजपूत ,सहायक पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणिशंकर चंद्रा, अविनाश भट्ट सहायक संचालक वित्त्त ,श्री रामगोपाल जायसवाल उपसंचालक वित्त ,राकेश गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर बोडला, संस्कार साहू शिक्षक लोरमी ,श्री राकेश सिंह राजपूत जनरल मेनेजर शक्कर कारखाना पडरिया श्री बैजनाथ चंद्रवंशी प्रबंधक चंद्रायण हॉस्पिटल कवधा गिरीश जी ठाकुर स्टोर इंचार्ज भोरमदेव,विनोद गुप्ता छत्तीसगढ़ बस ट्रेवल्स, अनिल केसरवानी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा, अविनिश जायसवाल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया , श्री बृजभूषण वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर पिपरिया, राधे लाल जायसवाल सरपंच , सूरज वर्मा जनपद सदस्य,सुशील जायसवाल ,छबिलाल वर्मा, अशोक वर्मा ,लालचंद वर्मा, अवध जयसवाल, नेमशिंग ठाकुर ,नरेश जायसवाल बलराम सिंह ठाकुर , रामफल जायसवाल ,कुमार जयसवाल, बरसाती वर्मा ,रामचरण जायसवाल, रत्नाकर जी ठाकुर व संस्था के प्राचार्य, मिडिल व प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक व ग्राम के गणमान्य नागरिक ,स्कूल के छात्र छात्राएं प्यारे बच्चे आदि उपस्थित थे।