ChhattisgarhKabirdham

गोंड़ समाज केन्द्र कुकदुर के नये पदाधिकारियों का शपथग्रहण हुआ सम्पन्न



पोलमी- वनांचल  ग्राम कुकदुर मे गोंड़ समाज के नए पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया   गया जिसमे आस – पास के गोंड़ समाज के पदाधिकारी  तथा सामाजिक बंधु , कार्यकर्ता, पुराने पदाधिकारी तथा समस्त ग्रामवासी शामिल रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती  सुमीर पुसाम ( जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01) विशिष्ट अतिथि कृष्ण पुसाम  (जनपद सदस्य), श्रीमती  कल्याणी मांडवी (जनपद ) श्रीमती  फुलबाई / सुंदर मरावी (जनपद सदस्य) श्रीमती  दीपा /पप्पू धुर्वे ( जनपद सदस्य) ,रमेश मरावी  (जनपद सदस्य), दुकाला /विश्वनाथ पोर्ते ( सरपंच मुनमुना) अति विशिष्ट अतिथि तिरथराम पुसाम (प्रबंधन सहकारी समिति चॉटा )रामप्यारे  पेन्द्रो,(प्राचार्य) सियाराम धुर्वे  ( प्रबंधन वनोपज सहकारी समिति) चंद्रीका पुसाम ( प्रधान पाठक) समर सिंह पन्द्राम ( प्रधान पाठक) आदि अतिथि रहे  गोंड़ समाज के छोटे – बड़े अधिकारी कर्मचारी , कार्यकर्ता हजारों के संख्या मे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page