स्वामी आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा, हाईस्कूल आमगांव घाट, एवं रामपुर मे जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डड़सेना के द्वारा किया गया शालाओं का निरीक्षण ।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़// 10.07.2025 – प्राप्त जानकारी अनुसार वनांचल क्षेत्र सरईपतेरा में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डड़सेना द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। खैरागढ़ जिले के छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र सरईपतेरा में हाई स्कूल में स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डड़सेना ने बच्चों के साथ गुरुपूर्णिमा पर्व मनाए। कार्यक्रम में हाईस्कूल के प्राचार्य दयाल सिंह धुर्वे, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक सुखुराम कवर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद गेंड्रे उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रातः 10:00 बजे गेरूखदान प्राथमिक शाला बैगा साल्हेवारा प्राथमिक शाला हाई स्कूल रामपुर एवं आत्मनंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा का निरीक्षण कर साथ में छुईखदान रामेंद्र डड़सेना भी उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधिकारी ने शक्ति निर्देश दिए की कोई भी जर्जर शाला भवन में कक्षा ना लगाए।