सूर्योदय से समृद्धि: हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : आत्मनिर्भरता की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में पाण्डदाह वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम पिपलाकछार निवासी चेतन दास ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित कर मिसाल कायम की है।
सोलर प्लांट की स्थापना के मात्र एक माह के भीतर ही इससे 235 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। इस पहल से चेतन दास का बिजली बिल न केवल बेहद कम हो गया है, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर उन्हें आय भी प्राप्त हो रही है।
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर माह में उत्पादित 235 यूनिट में से 216 यूनिट बिजली ग्रिड को एक्सपोर्ट की गई, जिसके एवज में उन्हें 470 रुपये का सोलर रिबेट मिला। पहले जहां उनका औसत मासिक बिजली बिल लगभग 650 रुपये आता था, वहीं अब यह घटकर मात्र 150 रुपये रह गया है। चेतन दास के अनुसार, इस योजना से उन्हें दोहरा लाभ मिल रहा है—एक ओर स्थायी बिजली बचत और दूसरी ओर अतिरिक्त आय।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर सरकार द्वारा आकर्षक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये तथा राज्य सरकार से 30 हजार रुपये, कुल मिलाकर 1 लाख 8 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
चेतन दास ने अन्य नागरिकों से भी इस योजना को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि हर घर सौर ऊर्जा को अपनाए, तो प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। यह योजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त भी बना रही है।

