त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक (भापुसे ) के नेतृत्व जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
स्कूल कालेजो के आसपास विशेष रूप से की जा रही है निगरानी
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लाल चन्द मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 29.11.2024 को ड्रग्स इस्पेक्टर प्रियंका ध्रुव राजनांदगांव एवं उनकी टीम के साथ थाना का संयुक्त टीम तैयार कर क्षेत्र मे संचालित मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया मेडिकल दुकानों में उपलब्ध दवाईयों के स्टाॅक, बिल, बिक्री रसीद, चिकित्सक के पर्ची का नियमानुसार बारिकी से चेक किया गया, सभी मेडिकल संचालको को प्रतिबंधित नशीली
दवाईयां मेडिकल स्टोर्स में नही रखने, बगैर चिकित्सक के सलाह के बगैर पर्ची दवाई बिक्री नही करने के संबंध में समझाईश दी गई साथ ही सम्पूर्ण जिले में स्कूल कालेजो के आसपास भी विशेष रूप से निगरानी कर नशीली दवाओं के कारोबार करने वालो पर नजर रखी जा जा रही है, आम नागरिको से भी अपील कर प्रतिबंधित न
शीली दवाईयों की बिक्री के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर अपने थाना,कंट्रोल रूम 94792-47401,या 112 मे कॉल कर जानकारी देवे,नशीली दवाओं के बिक्री के विरुद्ध जिला पुलिस का अभियान जारी है।।