विहिप बजरंगदल के जिला सह संयोजक बने सुमीत तिवारी
।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा की अनुशंसा पर प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय व संगठन मंत्री वर्मा जी की उपस्थिति में कबीरधाम जिले के विश्व हिंदू परिषद की जिला टीम की घोषणा की गई जिसमें पूर्व कई वर्षो से सामाजिक सांस्कृतिक व गौवंश रक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पंडरिया के युवा सुमीत तिवारी को बजरंगदल का जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया,सुमीत तिवारी व उसकी टीम 2 वर्षो से बेजुबाँ सेवा समिति के रूप में बेजुबाँ जीवो की रक्षा व सुरक्षा के लिए संकल्पित है* *तिवारी ने बताया हमारे संगठन में पद नही दायित्व जिम्मेदारी दी जाती है,मेरे लिए यह सौभाग्य और गर्व का विषय है कि मुझे इस बड़ी जिम्मेदारी के योग्य समझा और मैं इसे जिम्मेदारी को निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।