स्वामी आत्मानंद पब्लिक स्कूल में शिक्षक भर्ती में हो रही धांधली- सुमीत तिवारी।

स्वामी आत्मानंद पब्लिक स्कूल में शिक्षक भर्ती में हो रही धांधली- सुमीत तिवारी।
पंडरिया– स्वामी आत्मानंद स्कूल अभी राज्य सरकार के द्वारा सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल का बहुत अच्छा पहल हुआ है जिसमे लगातार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी जिसमे हर जगह योग्य विद्यार्थियों ने व बेरोजगार युवकों ने अपनी योग्यताओं के अनुसार फॉम भरा था, हाल ही में पंडरिया निवासी अमरदास सोनवानी ने शिक्षक पद के लिए सहसपुर लोहारा में आवेदन किया था, जिसमें उनको सभी लिखित मौखिक व इंटरव्यू में अच्छे अंक मिले यहां तक सबसे महत्वपूर्ण विषय अनुभव के 10 अंक भी उसे मिला था लेकिन ऐसा क्या हुआ कि जब लिस्ट फाइनल निकला तो इनका अनुभव का 10 अंक काट दिया गया और तीसरे नम्बर पर रख दिया गया,इन्होंने हमसे सम्पर्क किया तो हमने समस्त अधिकारियों तक पहुच कर अपनी बात रखी तो अधिकारी द्वारा अनुभव न होने की बात कही जाती है जबकि इनको अंग्रेजी माध्यम के ही पढ़ाने का 6 वर्षों का अनुभव है प्रभारी अधिकारी गुप्ता सर के पास जाने पर लोहारा के स्कूल में अपनी शिकायत दे दो कहा जाता है लोहारा स्कूल जाने पर आवेदन स्वीकार नही किया जाता,इस प्रकार परेसान युवक करे तो क्या करे किसी के द्वारा सुनवाई ही नही की जा रही यहां तक कि योग्यता और अनुभव को काट कर किस बेस में इन्हे पहला से हटाकर तीसरा कर दिया गया जबकि पोस्ट सिर्फ एक है क्या इसमे अधिकारियों और नेताओं की मिली भगत है जो अपने करीबियों को नॉकरी दिलाने के चक्कर मे या अंदरुनी लेंन देंन के कारण योग्य शिक्षक के अंक जानबूझ काटकर किसी और को बैठाया जा रहा है। *सुमीत तिवारी ने बताया कि कुछ अधिकारियों से मिलने के समय मैं खुद उपस्थित रहा साथ ही मैने सम्पर्क करने की कोशिस की पर अनुभव न होने का बहाना कर दिया जा रहा है जबकि लड़के के पास 5 6 वर्षो का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने का अनुभव है,शिक्षा विभाग में इस तरह की लापरवाही या धांधली बर्दाश्त नही होगी पुनः जांच कर योग्यता को महत्व दिया जाए अन्यथा हम अधिकार के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।



