पंडरिया: भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न मांगों को शक्कर कारखाना पंडरिया ,प्रबंध संचालक ने पूरा किया

पंडरिया: भारतीय मजदूर संघ के विभिन्न मांगों को शक्कर कारखाना पंडरिया ,प्रबंध संचालक ने पूरा किया

AP न्यूज़: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया ,प्रबंध संचालक सतीष कुमार पाटले के द्वारा समय समय पर भारतीय मजदूर संघ शक्कर कारखाना के द्वारा श्रमिक हित मे मांग करते आये है। जिसमें सभी मांगो को क्रमशः पूरा किया जाता रहा है। जिसमे समस्त क्षेत्रसहायको का पेट्रोलिंग में वृद्धि और जनवरी 2021 का ठेका श्रमिको का 03 से 04 दिवस साप्ताहिक अवकाश में किये गये कार्य का भुगतान साथ ही पिछले सत्र 2018-19, 2019-20 में किये गए सप्ताहिक अवकाश का भुगतान और योग्यता व अनुभव के आधार पर कुशल व अर्द्ध कुशल दर पर वेतन निर्धारण किया गया, जिससे कारखाना में कार्यरत श्रमिकों को आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ ।भारतीय मजदूर संघ प्रबंध संचालक सतीष कुमार पाटले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया को श्रमिक हित में किये गये कार्य के लिए भारतीय मजदूर संघ के समस्त कार्यकारणी व सदस्य आभार व्यक्त करते है।वर्तमान में कारखाना कृषक हित ,कारखाना हित ,श्रमिक हित को ध्यान में रखते हुये कारखाना को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है ताकि समय रहते कारखाने में गन्ना कृषक भाईयो का गन्ना पेराई हो सके। धन्यवाद देने पहुंचे अध्यक्ष महानंद वर्मा ,महामंत्री ललित चन्द्रवंशी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल जिला महामंत्री राजेन्द्र जायसवाल, तोरण हरेंद्र चंद्रवंशी मृगेंद्र राजपुत रमेश साहू बद्री चंद्रवंशी काशी वर्मा राकेश भास्कर फूलचंद चंद्रवंशी दुर्गेश चंद्रवंशी अनिल वर्मा एवं समस्त सदश्य गण उपस्थित रहे।