ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
अचानक पुर स्कूल में शिक्षको का अनूठा पहल


छुईखदान ब्लाक के ग्राम अचानकपुर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता अभियान और स्वच्छ पहनावट का प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे अचानक पुर युवाओं का भी सहभागिता रहा! जिसमे नेहरु युवा केंद्र के छुई खदान ब्लाक nyv मनोज साहू का भी सहभागिता रहा जिसमे सबसे पहले बच्चो शिक्षको, के साथ मिलकर क्लीन इंडिया का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण की सफाई किया गया। और प्लास्टिक मुक्त गांव को करने का संकल्प लिया गया। इस आयोजन में आगनवाड़ी कार्यकर्ता साहू जी,स्कूल स्टाफ, स्वम सेवी शिक्षक नीरज साहू और भूपेंद्र प्रजापति एवम बच्चो का सहयोग रहा।