राखी बनाओ प्रतियोगिता का सफल आयोजन माध्यमिक विद्यालय कुई के बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा माध्यमिक विद्यालय कुई के बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा

कुई-कुकदुर – जिला मुख्यालय कवर्धा से 55 कि मी सुदूर वनांचल के केंद्र बिंदु कुई के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालयीन बच्चो के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया ,जिसमे बच्चो ने सृजनात्मकता का प्रशंसनीय प्रदर्शन कर कम लागत पर राखी का निर्माण किया ।
संस्था प्रमुख श्री सभाजीत सिंह ने बताया कि बच्चो के कौशल विकास ,सृजनशीलता के गुणों के विकास के लिए विद्यालय में ऐसे आयोजन किये जाते है ।
राखी बनाओ प्रतियोगिता में कु भगवती ,कु माही , कु शालनी ,कु शांति ,कु हिना ,कु ज्योति ,कु जश्मिन ,कु प्रतीक्षा कु दिव्यानि कु प्रतिज्ञा ,कुचन्द्रिका एवम कु सविता बेहतर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर श्रीमती सरोज ,जितेंद्र कश्यप , मुकेश देवांगन ,दिलीप धुर्वे राजर्षि पांडेय ,पालकगण उपस्थित रहे ।
