प्रा.शाला सांवतपुर अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन

पंडरिया —कापादह संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला सांवतपुर में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी पालक माताओं को आमंत्रित कर शासन की योजनाओं को कार्यक्रम की संयोजक शिक्षिका श्रीमती ख्रीस्तनीता तिग्गा के द्वारा विस्तार से बताया गया कि कैसे खेल खेल में अपने बच्चों को पढ़ाना है और दैनिक जीवन से गणितीय अवधारणा की समझ विकसित करना है एक मां कैसे एक सफ़ल शिक्षिका की भूमिका निभाएं और स्मार्ट मदर बनकर अपने बच्चों को कैसे शिक्षित बनाए आदि विषयों को गंभीरता से श्रीमती तिग्गा मैडम ने समझाया और कार्यक्रम में उपस्थित तीन माताओं का चयन कर उन्हें स्मार्ट मदर के रूप में सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती केंवराबाई मिरी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर सभी पालक माताओं से बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया, साथ ही मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक श्री बी एन साहू ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित हो सके,इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक धनंजय चंद्राकर सहित शिक्षक श्री बी एल यादव,श्री डी के साहू श्री ए आर साहू, श्री पी एल बंजारे जी उपस्थित रहे,इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के शिक्षक विनोद तिवारी के द्वारा किया गया।
