Chhattisgarh

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर, समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर

सभी गौठान गोबर खरीदी प्रतिदिन और अधिक मात्रा में करें- गोपाल वर्मा

गौठान में गोबर डिस्टेम्पर के साथ गोबर पेंट और पुट्टी का उत्पादन शीघ्र प्रारम्भ करें- कलेक्टर

कलेक्टर ने विद्यालय मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष और आत्मानंद स्कूल निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर लगाई फटकार

खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभागार में विभागीय समय सीमा की बैठक ली। बैठक में राजस्व के मामलों, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित शासन की योजनाओं और लोकहित के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर, समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि – “अनुविभागीय राजस्व अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर, समस्याओं का निराकरण करें।” समय सीमा बैठक से पहले अनुभागीय बैठक में सभी विभाग को सम्मिलित कर आ रही समस्याओं के समाधान पर कार्य करने निर्देश दिए। राजस्व के लंबित प्रकरणों पर अप्रसन्नता व्यक्त किया और समय-सीमा के पूर्व सारे प्रकरणों को निराकृत करने निर्देश दिए। खाता विभाजन, नामांतरण, व्यपवर्तन और वृक्ष कटाई की जानकारी ली। यह भी कहा कि किसी भी प्रकरण पर कार्यवाही लंबित नहीं होना चाहिए।

सभी गौठान गोबर खरीदी प्रतिदिन और अधिक मात्रा में करें- गोपाल वर्मा
बैठक में कलेक्टर ने गौठान से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि-“सभी गौठान गोबर खरीदी प्रतिदिन और अधिक मात्रा में करें।” उन्होंने यह भी कहा कि गौठान में क्रय किये जाने वाले गोबर को वर्मी टैंक में डालकर वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करें। जिस गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार हो चुका है, उसे सोसाइटी वहां से तत्काल उठाकर किसानों को वितरित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सलोनी सोसाइटी में वर्मी कम्पोस्ट का स्टॉक नही होने से किसानों को वितरित नही किया जा रहा था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे शीघ्र उपलब्ध कराएं। किसानों को खाद बीज वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। केसीसी से संबधित प्रकरणों अतिशीध्र निराकृत कर किसानों को लोन उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

गौठान में गोबर डिस्टेम्पर के साथ गोबर पेंट और पुट्टी का उत्पादन शीघ्र प्रारम्भ करें- कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गौठान और रीपा में मल्टीएक्टिविटी की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि – “गौठान में गोबर डिस्टेम्पर के साथ गोबर पेंट और पुट्टी का उत्पादन शीघ्र प्रारम्भ करें।” रीपा में अनुपयोगी मशीनों की जगह नये और उपयोगी मशीन लगायें। इससे ग्रामीण युवा और महिला समूह रोजगार से जुड़कर अधिक संख्या में लाभांवित हो सके। महिला बाल विकास विभाग में उपस्थिति और सुपोषण को बेहतर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनचौपाल, जनदर्शन, जन शिकायत, ई-समाधान में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर जनसंवाद में पूर्व में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने विद्यालय मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष और आत्मानंद स्कूल निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर लगाई फटकार
समयसीमा बैठक में कलेक्टर ने जिला के 115 जर्जर शालाओं के मरम्मत, 46 अतिरिक्त कक्ष निर्माण और दो स्वामी आत्मानंद विद्यालय में निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर विभाग और निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य को में तेजी लेकर 16 जून से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। शालाओं के जाति प्रमाण पत्र बनने की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाने कर लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिए। जिला में छात्रावासों हेतु राशि आबंटन की स्थिति पर चर्चा हुई।

समय सीमा की बैठक में उपस्थित हुए विभागीय अधिकारी
समय सीमा की बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीतम साहू, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, उपयंत्री लोनिवि ललित वाल्टर तिर्की, विद्युत छगन शर्मा, सिंचाई मनोज पराते, ए.सी. ट्राइबल आर.एस. टंडन, राजकुमार सोलंकी, भुनेश्वर चेलक, सूरज सिदार, डॉ. मक़सूद सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page