विद्यार्थियो ने ली शपथ गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
विद्यार्थियो ने ली शपथ गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
पंडरिया – पूरे देश भर में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वभाव स्वच्छता , संस्कार स्वच्छता की थीम पर विकासखण्ड पंडरिया के अंर्तगत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के शिक्षको एवम् छात्रों ने स्वच्छता शपथ ली। शिक्षको एवम स्काउट गाइड,रेडक्रॉस के छात्रों ने रैली निकाल कर बीमारी के संक्रमण से बचाव,घरों में स्वच्छता एवम साफ सफाई का महत्व के बारे में लोगो को जागरूक किया।
शिक्षको एवम छात्रों के द्वारा शाला के आसपास की सफाई एवम तालाबों के किनारे कचरों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक को नष्ट किया । नालियों की साफ सफाई किया गया। लोगों को कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबीन का उपयोग करने कहा गया।स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के महत्व व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा आभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में संस्था के उत्कृष्ठ प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता योगेश कुमार गुरुदीवान,महेंद्र कंठले, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ज्योति ध्रुव, एवम स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।