गुरुकुल के विद्यार्थियों ने किया माघ स्नान


श्रीस्वामिनारायण गुरूकुल अन्तराष्ट्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे माघ मास के दौरान 250 बालकों ने माघ स्नान का लाभ लिया। माघ महीने के दौरान रात्रि में खुले आकाश के नीचे मटके में पानी भरा जाता था और प्रातः काल सभी विद्यार्थी उसी ठंडे पानी से स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे थे । धार्मिक दृष्टिकोण से इस मास का बहुत अधिक महत्व है। इस मास मं शीतल जल से स्नान करने से बहुत सारे बिमारियों से छुटकारा मिलता है एवं ठंडे जल से स्नान करने से मनुष्य पापमुक्त हो जाते है ऐसी शास्त्रों की मान्यता है। पद्यपुराण में माघ महीने में ठंडे जल से स्नान करने से भगवान श्रीहरि प्रसन्न होते है साथ ही धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों की प्राप्ति होती है। अकाल मृत्यु भी नहीं होता है और सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। पुराणों में कहा गया है कि इस मास में देवता धरती पर आकर मनुष्य रूप धारण करते है और स्नान करने वाले मनुष्य के मनोकामना को पूर्ण करते है ।