ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : श्रीमती संगीता परमानन्द चन्द्रवंशी जनपद पंचायत कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 24 कोको से मतदाताओ से मिल रहा है अपार जन समर्थन

कवर्धा : श्रीमती संगीता परमानन्द चन्द्रवंशी जनपद पंचायत कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 24 कोको से मतदाताओ से मिल रहा है अपार जन समर्थन

AP न्यूज़ कवर्धा : आपको बता दे की श्रीमती संगीता परमानन्द चन्द्रवंशी लगातार जनता के लिए विभिन्न कार्य किये है.. सभी वर्गों को लेकर कार्य करने वाली श्रीमती संगीता परमानन्द चन्द्रवंशी सभी वर्गों के मतदाताओं से अपार समर्थन मिल रहा है.

डोर तू डोर प्रत्येक गांव और घरों में जाकर सभी की समस्या और राय लेकर कार्य कर रही है ताकि. उन सभी समस्याओं का समाधान कर सके. इसी व्यवहारिकता और लोकप्रियता को देखते हुए लोगो का समर्थन मिल रहा है..