शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जैतपुरी के विद्यार्थियो ने सीख़े खेल – खेल में योग


शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जैतपुरी के विद्यार्थियो ने सीख़े खेल – खेल में योग

संपूर्ण जीवन में योग एक ऐसा मार्ग है ,जिस के द्वारा मनुष्य को बुद्धि,बल ,श्रेष्ठता, पौरुष एवं सद्चरित्रता ये पांच सर्वोत्तम गुण प्राप्त होते हैं।
पहला सुख निरोगी काया के उद्देश्य से विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया गया,जिसमें जॉगिंग,वृक्षासन ,ताड़ आसन, के साथ ही साथ खेल- खेल में योगाभ्यास कराया और ठण्ड के दिनों में अपने शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष योगासन भी बताया ।
यहाँ के विद्यालय के प्रधान पाठक श्री तीर्थेश्वर तिवारी और शिक्षक प्रजाराम साहू द्वारा छात्र – छात्राओं में योग विषय में विशेष रूचि बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिए जा रहे है।
विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को प्रातःकाल विद्यार्थीयो के उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग, प्राणायाम ,व्यायाम का अभ्यास कराया जाता है।
कक्षा 8 वी के छात्र धर्मेंद्र श्रीवास,किसन यादव ,ओमकार पाली ने योग का अभ्यास कराया। इस बीच युवा योग प्रशिक्षक हरिराम साहू भी उपस्थित रहे और उन्होंने योग के महत्व को बताते हुए कहाँ की योग पूर्णतः प्रायोगिक मनोविज्ञान है,जो मानव का चहुँमुखी विकास करता है।योग विज्ञान होने के साथ – साथ जीने की एक उत्तम कला भीं सिखाता है इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाना बहूत ही जरुरी है ।
उन्होंने विद्यार्थी जीवन में योग के महत्व को सविस्तार बताया।

इस प्रकार यहाँ के शिक्षक सहित समस्त विद्यार्थीयो ने योगाभ्यास किया।