ChhattisgarhKabirdham
अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा लगाया गया छात्र सहायता केंद्र

अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा लगाया गया छात्र सहायता केंद्र
AP न्यूज पंडरिया : अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी के निर्देशानुसार आज पंडरिया कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाकर नव प्रवेशी छात्रों का मदद किया गया । छात्र सहायता केंद्र मे शामिल , अतुल राज (विधानसभा अध्यक्ष )अजित जोगी युवा मोर्चा, राहुल चंद्रवंशी (जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी ) विनोद जयसवाल (प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी) ,विक्की चंद्रवंशी एवं छात्रा विंग कें कार्यकर्ता उपस्थित थे ।