ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
भाजपा को जिताने भावना बोहरा के पक्ष में शक्ति केंद्र नेऊर का धुंआधार प्रचार

कुई-कुकदुर – कुई-कुकदुर मंडल के नेऊर जोन अंतर्गत शक्ति केंद्र भाखूर, सेंदुरखार,कांदावानी, रुखमीदादर, भल्लीनदादर,बाहपानी, कांदावानी,धुरसी में आज जोन प्रभारी मोहित राम मरावी,सह प्रभारी बहादुर सोनी, दुजराम यादव के नेतृत्व में बुथ प्रभारी कृष्णा मरावी, कार्यकर्ता गण उपासी राम,मंशाराम, कार्तिक, रामचरण परस्ते,जैकूराम, सुरेंद्र यादव, रतिराम बैगा सभी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में इतने ग्रामों में प्रचार किया गया। मतदाता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ऊर्जा का संचार किया गया।

