जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने टीकाकरण में आरक्षण के खिलाफ हाई-कोर्ट में दायर की याचिका,हाईकोर्ट ने शासन को 2 दिन में नयी नीति बनाने कहा- सुनील केशरवानी


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने टीकाकरण में आरक्षण के खिलाफ हाई-कोर्ट में दायर की याचिका,हाईकोर्ट ने शासन को 2 दिन में नयी नीति बनाने कहा- सुनील केशरवानी
जकाँछ (जे) कबीरधाम के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टीकाकरण आरक्षण का विरोध करते हुए बताया की श्री अमित जोगी ने राज्य शासन द्वारा टीकाकरण में आरक्षण लागू करने के खिलाफ हाई-कोर्ट में याचिका दायर की हाई-कोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को दो दिन में नीति बनाने का निर्देश दिया है।
श्री केशरवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वस्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव को कहा कि अगर छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीबों की इतनी ही चिंता है तो कोरोना जाँच के नाम पर हो रही पैसों की वसूली के खिलाफ कार्यवाही करें।
टीकाकरण में अन्य वर्गों को भी महत्व दे, जिन्हें टीका की अत्यधिक आवश्यकता है उन्हें भी प्रथमिकता दे।
साथ ही प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में हो रहे कोरोना ईलाज़ के नाम पर लूट-मार के खिलाफ़ कार्यवाही करें, निजी अस्पताल प्रबंधकों को जनता से ईलाज़ का उचित शुल्क लेने के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड ,राशनकार्ड के जरिये निःशुल्क इलाज करने का निर्देश दे।
टीकारण को सफल बनाने के लिए बिहार की तर्ज पर टीकाकरण के उपरांत मृत्य हो जाने पर उन्हें राहत राशि दी जाए, तभी टीकाकरण राज्य में बिना भय के तेजी से बढ़ेगा ।