राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कोदवागोड़ान भोयटोला तीन दिवसीय जिसमें कोटा बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और गिधा मुंगेली दुसरे स्थान पर रहे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा, विजेता टीम और उपविजेता टीम को मेडल और पुरस्कार से सम्मानित किया गया
माननीय श्री दिनेश चन्द्रवंशी जी के प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ बनने के बाद लगातार क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और कबड्डी खेल को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है
माननीय श्री दिनेश चंद्रवंशी जी खुद 1996 में 5 बार नेशनल खेल चुके हैं यही प्रमुख कारण है कि कबड्डी के प्रति उनका लगाव बहुत ज्यादा है और कबड्डी खेल को बारीकी से जानते हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री दिनेश चंद्रवंशी जी प्रदेश उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष कबड्डी संघ जनपद पंचायत कवर्धा अध्यक्ष प्रतिनिधि
विशिष्ट अतिथि
मां. श्री तुलेश कश्यप जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया
श्रीमति रोहिणी सुमीर पुसाम जी जिला सदस्य
श्री विजय मरकाम जी जिला सदस्य प्र.
साथ में
श्री अमित चंद्रवंशी जी,श्री मिथलेश बंजारे जी,श्री संतोष वर्मा जी श्री राकेश कश्यप जी सचिव जिला कबड्डी संघ,अर्जुन कश्यप जी
श्री सुखदेव जी जनपद सदस्य एवं सरपंच, उप सरपंच पंचगण
एवं समस्त क्षेत्र वासी व ग्राम वासी उपस्थित रहे