ChhattisgarhKabirdham

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ग्रामीणों व मतदाताओं से किए भेंट मुलाक़ात

प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ग्रामीणों व मतदाताओं से किए भेंट मुलाक़ात

AP न्यूज पंडरिया

अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में किए एकदिवसीय दौरा, जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओं से किए भेंट-मुलाक़ात।

प्रदेश महामंत्री का लगातार जनसम्पर्क जारी।

पंडरिया:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दूरदर्शी एवं सशक्त महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी रविवार दिनाँक 19 मार्च को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के एकदिवसीय प्रवास पर रहे इस एकदिवसीय जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाक़ात के दरम्यान वनांचल क्षेत्र ग्राम कुई में उनका आगमन अपरान्ह 2 बजे हुआ जहां वे बतौर कई आयोजनों एवं कार्यक्रमों में शिरक़त किए इसी कढ़ी में ग्राम कुई में दिग्गज आदिवासी कांग्रेस नेता स्व.बी.आर.धुर्वे जी के यहां दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां वे धुर्वे निवास पर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट-मुलाक़ात कर अपनी शोक सवेंदना व्यक्त किए व दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए व दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया इस दौरान परिवार के लोग, सामाजिक बन्धु एवं आसपास से कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए लोगों के अलावा ग्रामीणजन,मतदातासाथी,शुभचिंतक गण,मौजूद रहे।

दौरा कार्यक्रम एवं भेंट-मुलाक़ात व जनसम्पर्क अभियान के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी जी का आगमन कुई में विराजित माता चंडी मंदिर में हुआ वहां चंडी महारानी सिद्ध शक्तिपीठ मंदिर में माँ भवानी का पूजन-अर्चन कर मातारानी का दर्शन लाभ लिए एवं क्षेत्रवासियों व विधानसभावासियों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना किए इस दौरान मंदिर प्रांगड़ में काफ़ी संख्या में कांग्रेसजन श्री तिवारी से मिलने का इंतज़ार कर रहे थे श्री तिवारी का लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही आत्मीयता से स्वागत सत्कार किए श्री तिवारी सभी कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना उपस्थित लोगों से मिलकर पारिवारिक, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं समयसामयिक चर्चा कर मौजूदा परिस्थितियों के सम्बंध में विचार विमर्श किए कार्यकर्ता साथियों के विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए कांग्रेसजन श्री तिवारी को अपने मध्य पाकर काफ़ी आंनदित हुए।

ततपश्चात श्री तिवारी मौसम काफ़ी ख़राब हो जाने के कारण विभिन्न दौरे कार्यक्रमों पर ना जाकर वापस पंडरिया आए शाम 6 बजे पंडरिया नगर के विश्राम गृह में पहुँचे जहां कांग्रेसजन उनका इंतजार कर रहे थे कार्यकर्ताओं ने श्री तिवारी का भव्य व आत्मीयता से स्वागत किया विश्राम गृह में कांग्रेसजनों से भेंट-मुलाक़ात कर विभिन्न समस्याओं एवं मांग को पूरा किए सभी मौजूद लोगों से वन टू वन हालचाल लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय एवं स्वल्पाहार लिए सभी लोगों से सार संक्षेप में वार्तालाप हुआ व विभिन्न विषयों पर गुप्तवार्ता किए व मौजूदा परिस्थितियों एवं विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में चर्चा किए जनसम्पर्क व दौरा कार्यक्रम एवं भेंट-मुलाक़ात के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता साधु कोठारी जी, लखन लाल धुर्वे जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कश्यप जी, परस पड़वार जी, गणेश राज जी,रामदयाल पोर्ते जी पूर्व जनपद सदस्य, सतीश कोठारी जी, चन्द्रभान सिंह ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पंडरिया, दाऊ रोहित गबेल जी, पालन सिंह बैस जी, भतृहरि सिंह परिहार जी, रिजवान खान जी, विजय साहू जी, चन्द्रभूषण तिवारी जी, सहित पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित साथीगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधीगण,कार्यकर्तागण, युवा वर्ग के ऊर्जावान एवं नवजवान साथीगण,कांग्रेसजन,मतदाता साथीगण, एवं क्षेत्र के देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page