प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में गजेन्द्र ठाकरे को बनाया जिला अध्यक्ष।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला में गजेन्द्र ठाकरे को बनाया जिला अध्यक्ष।

खैरागढ़/ खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के अस्तित्व में आने से पूर्व जिलाध्यक्ष पदम कोठारी को पद मुक्त करते हूये।नये जिले में नया प्रथम जिला अध्यक्ष भाई गजेन्द्र ठाकरे अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है। गजेन्द्र ठाकरे जी की राजनीति जीवन कांग्रेस में 1995 से शुरू हुआ था।जो एक कांग्रेस पार्टी में समर्पित भाव से लगातार पार्टी को मजबूत करने में लगे रहते। निस्वार्थ भाव से परमार्थ की मार्ग प्रशस्त कर समाजिक समरसता बनाये रखने में कामयाब हो गए। गजेन्द्र ठाकरे जी भोयरा मरार समाज से आते हैं । वनांचल क्षेत्र ग्राम रामपुर के निवासी हैं । जहां (मरार)पटेल समाज की बाहुल्यया है।पटेल समाज में जिला स्तर पर उनकी खास पकड़ है ।लंबे समय से राजनीति में सफर कर चुके हैं। समाजिक कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाते आ रहें हैं । समाज को नई दिशा देने में सक्षम है। वर्तमान में 20 सालो से ज्यादा समय से छुईखदान में निवास करते हैं ।जब से वकालत कर रहे हैं वकील संघ का अध्यक्ष भी हैं । गजेन्द्र ठाकरे के लंबे राजनीतिक परिपक्वता को देखते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला का दायित्व सौंपे हैं । जिसमें गजेंद्र ठाकरे निश्चित रूप से खरा उतरेंगे।उनकी अनुभवों का लाभ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में सक्षम होंगे।
ठाकरे को अध्यक्ष बनाये जाने पर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के कांग्रेस पदाधिकारियों में हर्ष की लहर है । उन्हें दिन भर बधाई देने वालों की तांता लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रभूषण यदु ठेठवार समाज प्रदेश प्रवक्ता, ईश्वर यादव कोसरिया यादव समाज जिला अध्यक्ष , वनांचल क्षेत्र में प्रथम जिला अध्यक्ष बनाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री ठाकरे जी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये है ।